Badmashi Shayari In Hindi 2025: Best Collection
In the realm of poetry, Badmashi Shayari In Hindi stands out as a vibrant expression of rebellion and charm that speaks directly to the heart. Our 2025 collection brings together the finest pieces that encapsulate the essence of mischief and creativity.
This article invites you to explore the beauty of these shayaris, offering an opportunity to connect with emotions that reflect life’s complexities.
You can also read: Gangster Shayari
Badmash Shayari
शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे भाई,
हंसते-हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी..।।।
मेरी खामोशियों को कमजोरी न समझ
इन निगाहों से बच कर किधर जाएगा,
अभी वक्त है खुद ही संभाल ले खुद को
वक्त के जाने के बाद तू बहुत पछतायेगा।
हम तुम्हें ऐसे भूलेंगे,
जैसे तुम कभी थे ही नहीं..।।
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है..।।
इरादे तो खतरनाक है, बाकी देखते है,
जिंदगी आखिर क्या करवाती है…
Badmashi Shayari
बात अगर बदमाशी की हो,
तो नाम हमारा सबसे पहले आता है।
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं ,लाला
डरपोक तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !
जो कल तक मुझे बदमाश कहती थी
आज वही पापा की परी मुझसे प्यार करती है !
अभी तो हमारी सिर्फ पहचान बनी है, बेटा
नाम तो ऐसे करेंगे कि पूरी दुनिया में गूंजेगी।
शरीफों की तरह जिंदगी बिता कर क्या मिलेगा,
बदमाशी का भी अपना अलग ही मजा है।
Badmashi Shayari In Hindi
जो गुरुर और रुतबा कल था,
वो आज भी हैं और आगे भी रहेगा,
मेरा एटीट्यूड कोई कैलेंडर नही जो,
हर साल बदल जायेगा..।।
दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है..।।
किसी का दोस्त किसी से जुदा न हो,
ये वो दर्द जो दुश्मन को अता न हो..!!
शिकायत क्या करनी किसी से,
समय आने पर खुद दिखा दूंगा…
हम तुम्हें देखते हैं, इसको प्यार मत समझ लेना,
हमें सबको मुस्कुराकर देखने की आदत सी है….
यूँ लगे दोस्त तेरा मुझसे ख़फ़ा हो जाना,
जिस तरह फूल से खुशबू का जुदा हो जाना…!!
Badmashi Dialogue
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा..!!
लाला, हम थोड़े खामोश क्या हुए
दुनिया हमे बेवकूफ समझने लगी !
प्यार से बात प्यार ही पाओगे,
बेटे, अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे !
हमसे टकराने की गलती मत करना,
हम शेर हैं, तुम्हारे जैसे कुत्तों से नहीं डरते।
हम वो नहीं जो पीछे हट जाएं,
हम तो वो हैं जो सामने से वार करें।
दिल में आग और आँखों में जुनून है,
सामने वाला चाहे जो हो, हमारे लिए सब जूनून है।
Badmashi Shayari Copy
हमसे पंगा लेने से पहले सोच लेना,
हम वो हैं, जो शेर को भी सिखाते हैं दहाड़ना कैसे है ।
हमारे बारे में ज्यादा मत सोचना,
क्योंकि हम दिल में आते हैं, समझ में नहीं।
रंग देखो जमाने का,
खुद के फायदे के लिए लोग बदल जाते हैं।
बदमाशी का एक हुनर हमारे पास भी है।
हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है।
इज्जत उन्हीं की होती है, बेटा ,जो लोग बदमाश होते हैं,
वरना शरीफ तो हर गली में बदनाम होते हैं।
बदमाशी तो हमारे खून में है।
पता नहीं क्यों।
दुश्मनों के होश हमारे नाम से ही उड़ जाते हैं।
हमसे पंगा मत लेना,
वरना नामोनिशान मिटा देंगे,
बदमाश है हम, तेरा सिर उड़ा देंगे।
हमारे स्टाइल से जलने वाले कम नहीं,
पर हमें फिक्र नहीं, क्योंकि जलने वाले तो बहुत हैं,
पर टक्कर देने वाले कोई नहीं।
Shayari Badmashi
बदमाशी तो खून में है,
शराफत से हम अनजान हैं।
जिसे लगता है हमसे पंगा लेना आसान है,
वो भूल में जी रहा इंसान है।
अपनी मंजिलों को देखें याद तुझे हर शाम ना करे
अब ऐसा कोई दुश्मन नही बचा जो
हमे देखकर सलाम ना करे
यारी में हमारी शराफत कम,
बदमाशी का अंदाज ज्यादा है,
दुश्मनों के दिल में डर और
दोस्तों के दिल में प्यार हमारा इरादा है।
Badmash Wali Shayari
तू करता है बदमाशी, तो हम राज करेंगे,
तेरे जैसे सौ कुत्ते कूदेंगे,
फिर भी हम वार करेंगे।
पीठ पीछे कौन क्या बोलता है,
फर्क नहीं पड़ता, लाला ,
सामने किसी का मुंह नही खुलता काफी है।
दिल से हम शरारती नहीं हैं,
बस दूसरों की अकड़ तोड़ना आदत है।
हमसे जलने वालों की कमी नहीं है यहां,
क्योंकि हमारा स्टाइल ही कुछ ऐसा है।
Conclusion
Badmashi Shayari in Hindi offers a compelling glimpse into the world of fearless expression and emotional depth. It empowers individuals to convey their sentiments with flair and confidence, making it a beloved choice among poetry enthusiasts.
The art of crafting shayari not only enhances one’s creativity but also fosters a sense of community among those who appreciate its themes of strength and rebellion.