Best Beti Ke Liye Shayari 2025: Pure Love In Words
Best Beti Ke Liye Shayari serves as a bridge between generations, offering a glimpse into the profound affection that exists between fathers, mothers and their daughters. In 2025, the demand for such heartfelt expressions remains strong, proving that love knows no bounds.
This article curates an exquisite selection of Shayari that embodies pure love in words, empowering readers to share their sentiments with their beloved daughters.
You can also read: Heart Touching Maa Shayari
Beti Ke Liye Shayari
बेटी से ही आबाद हैं सबके घर-परिवार,
अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार !
साथ में अपने खुशियों की सौगात लाई है,
नन्ही सी परी आज तुम्हारे घर पर आई है !
हजारो रंग है जिंदगी में,
उनमे सबसे खूबसूरत रंग होती है बेटियाँ !
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ,
सरस्वती का मान हैं बेटियाँ,
धरती पर भगवान हैं बेटियाँ !
बेटी पर मोटिवेशनल शायरी In Hindi
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई !
बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और,
सबकी जान होती है !!
बेटे भाग्य से होते हैं,
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं !
हर परिवार के कुल को बढ़ाती है बेटियां,
फिर भी पैरों तले कुचल दी जाती है बेटियां !
Emotional Beti Shayari
बेटी हुई है घर में जिसके,
भाग्य हो उसका निराला,
हर क्षेत्र में बढ़ती आगे,
करती हर घर में उजाला !!
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं !
बेटी होने का कर्ज चुकाया,
अब बहू होने का फर्ज निभा रही है,
आज भी कहीं किसी कोने में वो,
छुपकर अपने सारे ख़्वाब छुपा रही है !
बेटियाँ सब के मुकद्दर में कहा होती,
जो घर खुदा को पसंद आ जाए,
बस वहाँ होती हैं !
Beti Shayari In Hindi
बेटी नहीं है बोझ किसी पर,
होती है सबका आधार,
पढ़ लिख कर जब हो शिक्षित,
देती जीवन को आकार !!
अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी माँ की परछाईं कहलाती है !!
बेटियाँ हर किसी की जगह ले सकती है,
पर बेटी की जगह कोई नहीं ले सकता !
माता पिता के दिल में रहती हैं बेटियां,
धड़कन बनकर धड़कती हैं बेटियां,
बेटियां ना हों तो सूना होगा सब संसार,
बेटियां ना हों तो अधूरा है हर परिवार !
बेटियों को जैसे संस्कार मिलेंगे,
वैसे ही समाज का निर्माण होगा !!
Ladli Beti Shayari
एक बेटा तब तक आपका बेटा है,
जब तक वह अविवाहित है,
पर एक बेटी जीवन भर एक बेटी होती है !
कुछ तो ताकत जरूर होती हैं बेटियों में,
वो माँ का दर्द बिन कहे ही समझ जाती है !
बेटियां अगर पिता का गुरूर होती है,
तो माँ का भी सम्मान होती है बेटियां !
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी !
एक शख्स कहने लगा,
अच्छा हुआ मेरी बेटी नहीं हैं,
इतने मसले होते हैं,
एक आवाज आई हमारा रब बेटी उसी को,
उसे अता करता है जिस को बेटी पालने की औकात होती है !
Conclusion
Beti Ke Liye Shayari is a poignant way to articulate the deep affection and admiration parents have for their daughters. This form of poetry beautifully encapsulates the milestones and dreams of a daughter, highlighting the joy she brings into her family’s life.
Utilizing Shayari allows parents to express their sentiments creatively, fostering a stronger emotional connection with their daughters.