Husband Wife Shayari in Hindi holds a special place in the hearts of couples, offering a beautiful way to express love and affection. In a world where communication can often feel rushed and impersonal, these poetic expressions serve as a reminder of the deep emotional connections shared between partners.
You can also read: Alone Shayari
Marriage Husband Wife Shayari

जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल !!
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने
मांग लेनी चाहिए माफी गर भूल हो जाए अनजाने !!
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है !!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !!
कितना प्यार करते हैं तुमसे हमे कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना रहना नहीं आता !!
Emotional Husband Wife Shayari

तेरे करीब आएंगे हर बार की तरह
तुझे चाहेंगे हम हर बार की तरह
लम्हे लम्हे को भर देंगे प्यार से अपने
या तुझमे समा जाएंगे हर बार की तरह !!
ख्वाहिस इतनी है की कुछ भी मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो !!
आज बना कर तुझे आइना दीदार में करू
आज ले कर तुझे बाहों में जी भर के प्यार में करू
भर लूं तुझे आज आगोश में अपने
मोहब्बत की हर हद में पार करू। !!
नही चाहिए सोना चाँदी नही चाहिए मोतियों के हार
चाहूँ तो बस इतना चाहूँ मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार !!
मोहब्बत की आज बरसात करनी है
चाहतो से भरी रात करनी है
एक लम्हा भी नहीं छोडना है खाली
हर लम्हे में मोहब्बत बेशुमार करनी है !!
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari

जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो !!
सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर !!
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से !!
हमें सवारा है तेरे साथ ने
खूब निखारा है तेरे साथ ने
रिश्ता ऐसा ही अटूट बना रहे अपना
और हर जन्म मेरा हाथ रहे तेरे हाथ में !!
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं !!
Husband Wife Humsafar Quotes In Hindi
जैसा मांगा उपरवाले से वैसा तेरे जैसा यार मिला
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी तेरा जो इतना प्यार मिला !!
तेरे चेहरे की चमक मेरे लिए चाँदनी है
तेरा साथ ही मेरी जिंदगी की कहानी है !!
मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से
देना एक हमसफर जो हो अलग सब से
रब ने मिलन करा दिया आप से
बोला यहीं अनमोल है सब से !!
शुक्र है खुदा का जो उसेने हमको आप से मिलाया
आप से मिला कर हमको खुशनसीब बनाया !!
मेरे सपनों को सदा यूँ ही महकता रखना
मैंने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ !!
Husband Wife Shayari in Hindi
ना मैं तुझे खोना चाहता हूं
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक है सांसे मेरी इस जिंदगी की
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूं !!
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा करके !!
आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी जान हैं !!
तेरे दिल में मुझे ऐसी उम्र क़ैद मिले
की थक जाएँ सारे वकील मुझे जमानत न मिले !!
सदा तेरे मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हो
कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हो !!
Wife Husband Romantic Shayari
हर सुबह मेरे चेहरे की मुस्कुराहट बने रहना
मेरी जिंदगी में जीने की वजह बने रहना !!
तेरे ही किस्से तेरी कहानियां मिलेंगे मुझे मे
ना जाने किस किस अदा से तू आबाद है मुझ में !!
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए !!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है !!
Romantic Husband Wife Shayari

थोड़ी शरारत आज हो जाने दो
क़रीब मुझे अपने थोड़ा और हो जाने दो
हम दोनो ही ना बचा पाए आज खुद को
इतनी मोहब्बत की आग लग जाने दो !!
कुछ और नहीं चाहिए खुदा से
तुम मिलाय हो ये क्या कम है
खुशियों से मेरा दामन भर गया है
अब जिन्दगी में नहीं कोई गम है !!
हम भी लिख रहे हैं एक किताब अपनी
लिखना है जिसमे तुम्हारी चाहत है कितनी
पर परेशन है हम एक सवाल को ले कर
किताब में लिखे तुम्हें मोहब्बत या जान अपनी !!
मेरी दुनिया मेरा जहान हो तुम
मेरी धरती मेरा आसमान हो तुम
मेरी धड़कन हो मेरी जान हो तुम !!
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो
एक नै शुरवात का पैगाम हो
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे
जेसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो !!
Read more: Khubsurti Par Shayari
Husband Wife Love Shayari in Hindi

लफ्जो में बयान नहीं होती
सनम मोहब्बत हमसे हमारी
जिंदगी तुम हो जान भी तुम हो
बस यही कहती है दिल की धड़कन हमारी !!
तुमसे शुरू होती है मेरी हर सुबह
तुम पर ही खत्म होती है हर रात
तुम हो मेरी जिन्दगी की वजह
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर बात !!
फूल हूं मैं मेरी खुशबू तुम हो
दिल हूं मैं मेरी धड़कन तुम हो
जान हूं मैं और मेरी रूह तुम हो
जिस्म हूं मैं और मेरी जिंदगी तुम हो !!
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों !!
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना !!
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है !!
इश्क़ के खूबसूरत रिश्ते भी टूट जाते हैं
जब दिल भर जाता है तो अपने भी रूठ जाते हैं !!
Husband Wife Shayari Hindi 2 Line
काश तेरा सवाल होता सुकूं क्या है
और हम मुस्कुराके तेरे दिल पे सर रख लेते !!
लिखू तो लफ्ज़ तुम हो सोचूँ तो ख्याल तुम हो
मांगू तो दुआ तुम हो सच कहु तो मोहब्बत तुम हो !!
हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी
तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी !!
तेरे नाम की धड़कन हो तेरे नाम की साँसे हों
इक पल ना जुदा हो तुम आँखो मे आँखें हों !!
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम !!
तेरे प्यार का रंग चढ़ा है इस कदर
जिंदगी तेरे नाम से महक उठी हर बार !!
मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप
जीने की वजह होटों की मुस्कान हो आप !!
पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए !!
कुछ इस तरह तेरी आगोश में खो गए
जैसे दो जिस्म एक जान हो गए !!
सोचा ना था कि जीवन में ऐसा भी मोड़ आएगा
जिससे नजर चुराते थे वही जीवन साथी बन जाएगा !!
Husband Wife Love Shayari in English

Raat Bhar Tareef Karta Raha Teri Chand Se
Chand Itna Jala Ki Subah Tak Sooraj Ho Gaya.
Tere Ishq Mein Aisa Fanaa Ho Jaon
Teri Rooh Mein Bas Ke Ek Ho Jaon.
Meri Bechainiyon Ko Chain Mil Jaye
Tera Chehra Jab Nazar Aaye.
Na Koi Aahat Na Koi Shararat Hogi
Mere Labon Per Aapke Pyar Ki Chahat Hogi.
Mera Dil Ek Hai Meri Jaan Ek Hai
Jise Maine Dil Diya Vo Karodo Mein Ek Hai.
पति पत्नी शायरी
तू खुशी दे या गम बस दिया कर,
तेरी दी हुई हर चीज अच्छी लगती है।
चाहे उम्र भर सताना मुझे,
लेकिन कभी छोड़
कर मत जाना मुझे।
मुहब्बत को समझ सकते,
मगर आपसे कह नहीं सकते,
होठों से ये बयाँ नहीं होता कि
आपके बिना हम रह नहीं सकते।
कुछ इस तरह तेरी
आगोश में खो गए,
जैसे दो जिस्म एक जान हो गए।
Husband Shayari For Wife
मैं लब हूं, मेरी बात हो तुम,
मैं तब हूं, जब मेरे
साथ हो तुम।
मेरे सीने में एक दिल है,
उस दिल की धड़कन हो तुम।
वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!
प्यार वो नहीं जो
दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से
निभाया जाए।
Married Life Husband Wife Quotes In Hindi
- In all the world, there is no heart for me like yours. In all the world, there is no love for you like mine.” Maya Angelou
- “You are every reason, every hope and every dream I’ve ever had.” Nicholas Sparks
- “In the arithmetic of love, one plus one equals everything, and two minus one equals nothing.” Mignon McLaughlin
- “You don’t love someone because they’re perfect; you love them even though they’re not.” Jodi Picoult
- “Love is of all passions the strongest, for it attacks simultaneously the head, the heart and the senses.” Lao Tzu
- “Absence diminishes small loves and increases great ones, as the wind blows out the candle and fans the bonfire.” Francois de La Rochefoucauld
- “Two hearts in love need no words.” Marceline Desbordes-Valmore
Conclusion
Husband Wife Shayari serves as a beautiful medium to express the deep emotions shared between partners. These poetic verses encapsulate love, affection, and the bond that a husband and wife share, making them perfect for any occasion.
If it’s a special anniversary or a simple day of appreciation, It can effectively convey heartfelt sentiments. By incorporating these romantic expressions into your daily life, you can strengthen your relationship and create lasting memories.