Best Dost Ke Liye Shayari 2025: That Will Touch Your Heart
Dost Ke Liye Shayari is more than just a poetic expression; it captures the essence of friendship in a way that resonates deeply with our emotions. In a world where relationships often face challenges, these heartfelt verses remind us of the beauty and strength that friendship brings to our lives.
This article will explore various Dosti Shayari, highlighting their significance and how they can enhance your connections with friends. By the end, you’ll not only appreciate this art form but also find inspiration to share your feelings through these expressive lines.
You can also read: Badmashi Shayari
Dosti Shayari
These verses serve as a beautiful reminder of the bonds we share, encapsulating feelings of love, loyalty, and understanding that often go unspoken. Each line resonates with the deep connections forged through laughter, tears, and countless shared moments, making Dosti Shayari a cherished form of expression among friends.
Dosti Shayari 2 Line

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है !!
कमजोरिया मत खोज मुझ में मेरे दोस्त
एक तु भी शामेल है मेरी कमजोरियों में !!
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो
मैने कहा दुनिया साथ दे ना दे मेरा दोस्त तो साथ है !!
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है !!
गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए
दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए !
Jigri Yaar Shayari 2 Line
तुझे कौन जानता था मिरी दोस्ती से पहले
तिरा हुस्न कुछ नहीं था मिरी शाइरी से पहले !!
ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह
कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता !!
पैसा तो बस जीने के लिए होता है
हँसने के लिए तो हमेशा दोस्त की जरुरत पड़ती है !!
दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है
जो कभी तनहा नहीं रहने देता !!
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !!
Dosti 2 Line Shayari

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे उदास देखकर !
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे !!
अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर
चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए !!
तुझ जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना !!
Dost Ke Liye Shayari 2 Line
न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं !!
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से !!
दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं !!
एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं !!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है !!
सच्ची दोस्ती शायरी 2 Line
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले !!
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
पर उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी ही दे दी !!
कौन कहता है दोस्ती बराबरी वालो में होती है
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते हैं !!
दोस्ती शायरी

दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए !!
दावे दोस्ती के मुझे आते ही नही यारो
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !!
अपनी जिंदगी का एक असूल है
दोस्त की खातिर तो जहर भी कबूल है !!
प्यार छोड़ो तुम मेरी दोस्त बनी रहना
सुना है प्यार मुकर जाता है लेकिन यार नही !!
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है !!
Dost Ke Liye Shayari
जिंदगी के उदास लम्हों में
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं !!
किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है !!
दोस्तो की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता !!
ना किसी लड़की की चाहत ना ही पढ़ाई का जज्बा था
बस चार कमीने दोस्त थे और लास्ट बेंच पे कब्जा था !!
इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी
मर जायेंगे यारी मगर बदनाम ना होगी !!
Friends Shayari
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला !!
मुश्किलों में साथ है यारी हर दर्द को करती है हल
दोस्ती की मिठास में छुपा है जीवन का सबसे खास पल !!
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है !
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं !!
दोस्तो मुहब्बत का इजहार किसी से हम न करेंगे
दूर रहूं या पास रहूं पर तेरे ही रहेंगे !!
Dosti Sad Shayari 2 Line
मुझे लिख कर कही महफूज़ कर लो दोस्तो
आपकी यादाश्त से निकलता जा रहा हूँ में !!
मेरे बुरे वक़्त में मुझे छोड़ कर जाने लगे
वो मतलबी दोस्त अपनी औकात दिखाने लगे !!
मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया
पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया !!
हम को यारों ने याद भी न रखा
जौन यारों के यार थे हम तो !!
Dosti Shayari 2 Line English
Rishte Haisiyat Poochte Hai Log Paise Dekhte Hai
Vo Dost Hee Hai Jo Meree Tabiyat Poochhate Hai.
Upar Wale Ne Daulat Bhale Hee Kam Dee
Ho Lekin Dost Saare Diladaar Die Hain.
Rab Se Main Ek Hi Fariyad Karta Hoon
Teri Yaari Ko Main Dil Se Yaad Karta Hoon.
Duniya Ka Sabse Keemti Toapha Ek Acha Dost Hai
Jo Keemat Se Nahin Kismat Se Milata Hai.
Ae Dost Main Tujhe Bhool Jau Ye Teri Bhool Hai
Teri Kya Taarif Karu Tu Ek Mehakta Hua Phool Hai.
Conclusion
Dost Ke Liye Shayari is an art form that transcends mere words, allowing individuals to articulate their affection and gratitude towards their friends. It serves as a medium for expressing the joys, struggles, and unforgettable moments shared in friendships.
By embracing this poetic tradition, we not only honour our friends but also cultivate a culture of appreciation and love. The emotional depth found in Dosti Shayari can strengthen existing bonds and create new connections.