The Emotional Ignore Shayari In Hindi are a very strong expression of emotional sensitivity that many who have been neglected in love can relate to. These lyrical lyrics strike a feeling of pain and desire where people can express themselves through words when they are unable to find words.
You can also read: Heart Touching Miss You Shayari
Ignore Shayari In Hindi

नजरअंदाज करने वाले
तेरी कोई ख़ता ही नही
मोहब्बत क्या होती है
शायद तुझको पता ही नही
आपकी चुप्पी ने
बहुत कुछ कह दिया
जो लफ़्ज़ों में नहीं था
वो एहसास जता दिया।
दिल ने चाहा था तुम्हें
तुमने अनदेखा कर दिया
खामोश रहकर तुमने
रिश्ता हमारा तोड़ दिया।
तुम्हारी निगाहों की दूरी
कहानी बयां करती है
कभी जो साथ था हमारा
अब सिर्फ़ खामोशी से गुजरती है।
मैंने लाख पुकारा
तुमने सुनना छोड़ दिया
इश्क़ से भरी ज़िन्दगी में
तुमने मुझको मोड़ दिया।
पर अब समझ आया मुझे
इग्नोर करना तुम्हारी जीत नहीं
मैंने खुद को संभाल लिया
अब तुमसे कोई उम्मीद नहीं।
जड़ा उजड़ा शहर शहर लगता है
हमें तो यह कुदरत का कहर लगता है
इंसान ने की ऐसी भी क्या तरक्की है
कि इंसान को इंसान से ही डर लगता है
Ignore Shayari
जड़ा उजड़ा शहर शहर लगता है
हमें तो यह कुदरत का कहर लगता है
इंसान ने की ऐसी भी क्या तरक्की है
कि इंसान को इंसान से ही डर लगता है
जिंदगी कुछ गुमशुदा सी है
लकीरें कुछ खफा सी है
तलाश न जाने कब मुकम्मल होगी यूं
यह चंद सांसे बेवजह सी है
यूं तो कोई तन्हा नहीं होता चाह कर
किसी से कोई जुदा नहीं होता
खुद को मजबूरियां ही ले डूबती है
वरना खुशी से कोई बेवफा नहीं होता
किसी ने मुझसे पूछा कि
तुम्हारा अपना कौन है
मैने हँसते हुए कहा
जो किसी और के लिए
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे
Ignorance Relationship Quotes In Hindi

जब इकरार ए मोहब्बत आंखो से बयान होता है
तब जुबान बेजुबान और दिल बेकाबू होता है|
खुद को मसरूफ कर लिया है इतना
अब तुम्हारे इग्नोर करने का एहसास नहीं होता|
रेत हो कर भी हमे इश्क हुआ समंदर से
उपर तो सिमटे रहे बस बिखर गए अंदर से|
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की अब
हिम्मत ही नहीं होती किसी को अपना दर्द बांटने की
Emotional Ignore Shayari In Hindi
भूली नहीं हूँ तुम्हे और ना कभी भूलूंगी
बस तुमको नज़रंदाज़ कर रही हु बिलकुल तुम्हारी तरह|
चाँद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे|
रिश्ता तोड़ना तो नहीं चाहिए लेकिन
जहां कदर ना हो वहां रिश्ता निभाना भी नहीं चाहिए
सुनो बिजी रहो लेकिन
ऐसे इग्नोर तो मत किया करो|
तेरा ख़ुदा समझता है दर्द तेरा
तू ग़ैरों को समझाने में वक़्त जाया न कर|
Ignore Shayari Hindi

जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया|
मुझे कोई क्या Ignore करेगा
मैं खुद ही किसी को मुंह नही लगाती!
एटीट्यूड इस शहजादी का बिंदास है
तेरे जैसे लड़के मेरे घर में बॉडीगार्ड है!
ना देखा करो हमें यूं बार-बार अब
हम भी खामोश हैं अपनी इज्जत के इजहार|
मैं अकेला हूं खुश रहता हूं
क्योंकि किसी से ज्यादा बनती नहीं मेरी
Ignore Busy Shayari
तुम्हारे इग्नोर करने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता
अपनी दुनिया में खुश हूं मैं|
तुम इग्नोर कर के तो देखो
हम पहचानने से भी इंकार कर देंगे|
तुम ने जितना इग्नोर करना है कर लो
पर एक बात याद रखना मुड़कर याद ही आएगी मैं नहीं|
पहले कोई Ignore करता था तो कोई Hurt होता था
अब तो Ghanta फर्क पड़ता है!
इग्नोर शायरी

तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से मैंने मोहब्बत की
नजरअंदाज करके जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी!
हुस्न को हुस्न बनाने में मेरा हाथ भी है
आप मुझ को नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते|
तेरे ख्यालों से दूरी भी तन्हा करती है
तेरे बिना ये जिंदगी अब अधूरी लगती है|
कहा अब वो पहले जैसी यारियां है
सब के सर पर सिर्फ जिमेदारिया है|
Bura Lagta Ignore Shayari
दिल में जो बस जाते है
वो नजरअंदाज नहीं किये जाते है|
दिल की हर धड़कन तेरा नाम लेती है
फिर भी तू अनजान बनी रहती है|
इक बार नजरअंदाज करके देखो
दुबारा तुम्हें नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे|
तेरे बिना हर एक ख्वाब अधूरा है
तुझसे दूर रहकर दिल मेरा तन्हा है|
Emotional Ignore Shayari In Hindi
ढुढो सुकून तोह ख़ुद में है
दूसरो में सिर्फ उलझन मिलेगी|
पूरी दुनिया को वो नजरअंदाज करता है
इस कदर वो पहले प्यार का आगाज करता है|
मेरी जान नजर अंदाज करने की कोई तो वजह
बता देती तुम अब मैं कहां-कहां खुद की बुराई ढूंढो|
तेरी हर अदा पर प्यार आता है
सिवाय नजरअंदाज करने के|
Conclusion
Emotional Ignore Shayari In Hindi provides a special insight into abandonment and desolation that tend to be side effects of unrequited love. The artistic power behind such poetic utterances is in their conciseness in getting a lot of expression across.
They connect with those who have experienced the pain of being neglected or overlooked in a relationship, and they give those people a level of comfort and understanding. These beautiful words can guide you not only to gain access to your feelings and connect with others, but also open up a world beyond your imagination as you immerse yourself in this beautiful Shayari tradition.