Best Fathers Day Shayari In Hindi 2025: Tribute To Your Real Hero

Fathers Day Shayari in Hindi is something special to lots of them, as it is a wonderful way of saying how much they appreciate their fathers and how much they love them. This is a day when we are supposed to honour the father figure, and as we do that, it is easy to realise the strength of the word to bring out the feelings that are yet to break the surface. 

This article will help you go through a set of emotional Shayari that sums up the beauty of being a father, and thus, this is a way you can tell your father that you love him in a special and special way.

You can also read: Dost Ke Liye Shayari

Father’s Day Quotes In Hindi

Father's Day Quotes In Hindi

मुझे रख दिया छांव में
खुद जलते रहे धुप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में
हैप्पी फादर्स डे
प्यारे पापा

खुशनसीब है वो लोग जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद्द भी पूरी हो जाती है अगर पिता का साथ होता है।
मेरी पहचान आप से है पापा

क्या कहे आप मेरे लिए क्या हो पापा
कैहने को तो पैरो के नीचे ज़मीन है
पर मेरा आसमान आप हो पापा।

Fathers Day Shayari

Fathers Day Shayari

मेरी हर तकलीफ दूर कर देते हैं
मेरे पिता बोलने से पहले
मेरी सारी ख्वाहिशे पूरी कर देते हैं

अगर मैं रास्ता भटक जाऊँ,
तो मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रूरत मुझे हर कदम पर होंगी,
नहीं है कोई दूसरा आपसे बेहतर चाहने वाला।

आज पापा की बात समझ आती है,
वो कहते थे बेटा जब खुद कमाओगे
तभी पैसे की कीमत समझ आएगी।

पिता से ज़्यादा ना कोई आपको बिगाड़ सकता है
और ना ही कोई सुधार सकता है।

Emotional Fathers Day Shayari in Hindi

Emotional Fathers Day Shayari in Hindi

मेरी पहचान आप से है पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा।
Happy Father’s Day

पिता नीम के पेड़ सा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी ही देता है.
Happy Father’s Day

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर को वो है ..
Happy Fathers Day

Fathers Day Shayari in Hindi

चुपके से एक दिन रख आऊं

सभी खुशियां उनके सिरहाने में

जिन्होंने एक अरसा बिता दिया

मुझे बेहतर इंसान बनाने में

Happy father’s day

Dear Papa

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है..

Happy Fathers Day प्यारे पापा के प्यार भरे, सीने से जो लग जाते हैं,

सच कहती हूं विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं!

Happy Fathers Day

मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता, मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,

शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का उसकी रहमत उसका है वरदान पिता.

Happy Fathers Day

Happy Fathers Day Shayari

हर खुशी दूँ पापा को दिल में रहता यही अरमान है,
क्यों मैं जाऊं उन्हें कहीं छोड़ के पापा के कदमों में सारा जहान है!
Happy Fathers Day

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।
हैप्पी फादर्स डे

आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी
नम नहीं होती।
हैप्पी फादर्स डे

Fathers Day Shayari in Hindi 

Fathers Day Shayari in Hindi 

प्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा,
करते हैं पूरी हर इच्छा मेरे सबसे अच्छे पापा!
Happy Fathers Day

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस
इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे

पिता के साथ में सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है जीने का जुनून मिलता है!
Happy Fathers Day

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है !
Happy Father’s Day Dear Papa!

कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
Happy Father’s Day Papa!

Conclusion

Fathers Day Shayari in Hindi is a very sweet way to show our personal feelings and gratitude to our fathers. These poetic lines reveal the spirit of father-child relationship and the expressions are imbued with the sentiment of love, respect and admiration in a special manner. 

Through these Shayari not only we respect our fathers but also motivate other people to think in the same way that a father is a very important person in their life.

Leave a Comment