Feeling Sorry Shayari turns out to be a beautiful vessel of sorrow and allows people to speak about their biggest regrets and need to make peace. It highlights the crude nature of human interrelationships rendering this subject timely to everyone who has experienced an emotional situation.
The article brings into the view an understanding of the beauty and depth of the poem Feeling Sorry Shayari, the themes surrounding the poem, and the insights that might allow you to express your own feelings of regrets and lost love.
You can also read: Waqt Shayari In Hindi
Feeling Sorry Shayari
माना हो गई गलती
पर अब माफ़ भी कर दो यार
देख भी लो पलटकर मुझे
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार !!
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो
देर हो गयी याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो !!
सुनो मेरी जान मेरी धड़कन हो तुम
अब मान भी जाओ मुझे माफ कर दो तुम !!
यूँ आप सॉरी कह कर, हमें शर्मिंदा न किया कीजिये
हम तो बस आपके हैं, हमें यूँ गैर न करार कीजिये !!
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ
की गई गलतियों की माफ़ी लिखना चाहता हूँ !!
Maaf Kardo Shayari

वो रिश्ता भी कितना खूबसूरत होता है
जिसमें मुस्कराहट भी होती है और sorry भी।
कैसे आपको हम मनाएँ, बस एक बार बता दो मेरी जान,
मेरी गलती, मेरा कसूर मुझे याद दिला दो मेरी जान।
लगता है हमने आपका दिल दुखा दिया है,
ना चाहते हुए भी आपको रुला दिया है।
रिश्ता निभाने में हमने कर दी गलती थोड़ी,
हो सके तो माफ़ करना दिल से Sorry!!
Feeling. Sorry Shayari

कैसे आपको हम मनाएँ, बस एक बार बता दो मेरी जान,
मेरी गलती, मेरा कसूर मुझे याद दिला दो मेरी जान।
जाने क्यों सुकून मिलता है मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर,
अब मुझे माफ कर दो अल्हड़ और नादान समझकर।
हुई है हमसे मोहब्बत में खता
तो हमें माफ कर दो
चाहे हमें मारो पर
अपना दिल साफ कर दो!
मैंने कब तुम्हारा ख़्याल नहीं रखा
देखो, मैंने तारे सजाये हैं।
जब मेरी वजह से कोई हर्ट होता है ना,
तो कुछ देर बाद उनसे ज्यादा बुरा मुझे लगता है……!!!
Sorry Naraz Ko Manane Ki Shayari
मुझे माफ कर दो, दिल मेरा रो रहा है
तुम्हारे बिना ये जीवन अब थम सा गया है !!
कोई रूठा है हमसे की हम कुछ कहते नहीं
कैसे मनाएं जब वो हमें मिलते नहीं !!
सॉरी कहने के लिए खुद ही आया हूँ
पर देख कर तेरी नाराज़गी मैं घबराया हूँ !!
दिल से निकली एक ही सदा है
तुम्हारी माफ़ी ही मेरी दवा है !!
आज भी ये दिल तुझसे मिलने को तरसता है
क्या एक खता के लिए कोई हर रोज मर सकता है !!
Hurt Sorry Shayari
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये !!
बहुत हुई लड़ाई, बहुत हुई शिकवे-गिले
माफ करके मुझे लगा लो अपने गले !!
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे !!
माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम
नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम !!
सुनो सनम इश्क करने वाले हर गलती को माफ कर देते है
अगर दिल्लगी हो सच्ची तो हर खता को साफ कर देते है !!
Sorry Shayari Hindi
बहुत हुई लड़ाई, बहुत हुई शिकवे-गिले,
माफ करके मुझे लगा लो अपने गले!
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोड़ा हो आपका,
जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं।
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,
की गई गलतियों की माफ़ी लिखना चाहता हूँ।
माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम,
नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम।
मुझसे मेरा दिल और मेरी जान ले लो मेरी जान
बदले में स्वीटहार्ट मुझे माफ़ी दे दो
छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो
अगर गलती हो जाए तो माफ कर दिया करो!
Sorry Shayari For Gf
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हमसे तू नाराज है किस लिए बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया !
“I am Sorry” बात ख़तम करने के लिए
सबसे बेहतर शब्द हैं।
गलती सबसे होती है
परन्तु अपनी गलती को दिल से महसूस करके
माफ़ी माँगना आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है।
चाँद तो हमसे दूर है
हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं
ना जाने तू रूठा क्यूँ है हमसे
फिर भी सजा पाने खड़े हैं कबसे
Sorry Shayari In Hindi
रूठने का हक है तुझे, पर वजह बताया कर
खफा होना गलत नहीं, तू खता बताया कर !
गलती से कोई गलती हो जाए तो Sorry
आने में थोड़ी देर हो जाए तो Sorry
वैसे तो दिल से नहीं निकाल पाएंगे तुम्हें
पर हमारी धड़कनें रुक जाए तो Sorry !
सच्चा प्यार वही होता है
जो अपनी गलती ना होने पर भी
अपना रिश्ता बचाने के लिए
sorry बोल देता है !
Conclusion
Feeling Sorry Shayari itself is a strong feeling and it speaks deeply. With its truly poetic expression and heartfelt sentiment, Shayari gives a strong medium through which to express those sentiments.
That is either a time of regret or a desire of reconciliation, the fullness of sadness in beautiful form is captured by Shayari. Reading different works of the Shayari, readers will be able to find peace and relatability in their own experiences of regrets.