Best Heart Touching Breakup Shayari 2025:Painful Lines

Heart Touching Breakup Shayari is not merely a compilation of sad poetry, but it also constitutes the complicated feelings that occur when there is the loss of love. The present article will take you to the very ingredients of the breakup shayari, which will demonstrate how it applies to the modern world, which moves at a fast-forward pace.

You can also read: Feeling Sorry Shayari

Breakup Shayari

एक तुम ही न समझे हमारे प्यार को

सब कहते थे, तुम्हारे लायक नहीं है वो।

हमने जब दिल दिया था, खुद को भूल बैठे थे

अफ़सोस तुमने हमें एक लम्हे में भुला दिया।

मेरी ख़ामोशियों को कमज़ोरी मत समझना

दर्द की ज़ुबान होती है, मगर लफ़्ज़ों की मोहताज नहीं।

Heart Touching Breakup Shayari

तू ने जो ख़्वाब दिखाए थे, वो सब चकनाचूर हो गए

हम ने वफ़ा निभाई, और तुम मजबूर हो गए।

तू ने तो आदत बना ली थी छोड़ जाने की

हम ने भी हुनर सीख लिया ख़ामोश रह जाने का।

तुम ने छोड़ा तो कुछ न बोला

लेकिन दिल आज भी “क्यों” का सवाल पूछता है।

2 Line Heart Broken Shayari

2 Line Heart Broken Shayari

तुम से बिछड़ कर भी हम जी रहे हैं

ये न समझना के भूल गए हैं।

तुम्हें खोने का ग़म नहीं, सदमा तो ये है

कि तुम वो निकले, जो कभी हमारे थे ही नहीं।

यादें अब भी दर-ओ-दीवार से लिपटी हैं

दिल मानता नहीं के तू अब किसी और की हो चुकी है।

Breakup Shayari In Hindi

कभी-कभी ऐसा होता है जिंदगी में,

बिना गलती के मिल जाती है सजा हमें,

जिसे दिल में बसाओ, वही चला जाता है

और हिस्से में तनहाई आ जाती है।।

तेरे जाने से कुछ बदला नहीं,

बस तू अब मेरी दुनिया में नहीं।

जो कभी बसता था सांसों में,

वही अब नहीं है बाहों में।।

जिसे टूटकर चाहा,

उसे ने छोड़ दिया बेहिसाब।

अब कोई पूछता है दिल का हाल,

तो हंसकर कहते हैं, सब ख्वाब था जनाब।।

ब्रेकअप शायरी फोटो

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,

तो सिर्फ आंखें नहीं दिल भी रोता है !

सुनो एक बात कहनी थी तुमसे

अब पहले जैसा प्यार नहीं हो सकता क्या..!

 जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,

बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया..!

Love Breakup Shayari In Hindi

Love Breakup Shayari In Hindi

न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको,

एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको !

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,

पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था !

दोस्ती मोहब्बत से पहले हो सकती

मोहब्बत के बाद नहीं

दवा मरने से पहले काम आ सकती है

मरने के बाद नहीं !

Break Up Shayari

कसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था !

कसूर तो हमारी तकदीर का था,

जिसने हमें मिलवाया मगर

मिलाया नहीं !

तुझसे बिछड़ने के बाद इतना बिखर गया हूं

सिर्फ सांसे चल रही है दिल से मर गया हूं !

Break Up Shayari In Hindi

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर

दिलों को तोड़ देते हैं

तुम मंजिल की बात करते हो

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !

तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,

वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं !

Breakup Shayari Hindi

Breakup Shayari Hindi

जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया

हम सीख न पाए फरेब और दिल बच्चा ही रह गया !

उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे

उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे !

तेरे जाने का दर्द ऐसा हुआ

उसके बाद कोई दर्द दर्द न लगा !

बात ये नहीं कि तूने बेवफाई की

बात ये है कि तेरे वायदे कच्चे निकले

दुःख ये नहीं कि तुम झूठे निकले

दुःख ये है कि लोग सच्चे निकले !

Conclusion

Heart Touching Breakup Shayari is an exclusive type of literature that contains the pains and complexities of dissolving a relationship. Using beautiful lines and touching emotions, it enables people to express themselves in a breakup phase. 

All shayaris are reminders that heartbreak is something universal; however, it can also become the golden way of personal growth and self-knowledge. Through these poetical quotations, the readers get a sense of relief because they realise that they are not alone in their emotions.

Leave a Comment