Heart Touching Maa Shayari immortalises the complex weft and weave of motherhood-related feelings that can be used to express emotions that we might not be able to articulate. This poetic expression is very important in the year 2025 since it enables us to express our gratitude towards the many roles our mothers play in our lives.
Welcome to read a collection of touching Shayari which reverberates the affection between a child and his mom.
You can also read: Bhai Ke Liye Shayari In Hindi
Maa Shayari In English

You too, my mother, read my rhymes
For love of unforgotten times,
And you may chance to hear once more
The little feet along the floor.
Sonnets are full of love, and this my tome
Has many sonnets: so here now shall be
One sonnet more, a love sonnet, from me
To her whose heart is my heart’s quiet home,
To my first Love, my Mother, on whose knee
I learnt love-lore that is not troublesome;
Whose service is my special dignity,
And she my loadstar while I go and come
And so because you love me, and because
I love you, Mother, I have woven a wreath
Of rhymes wherewith to crown your honored name:
In you not fourscore years can dim the flame
Of love, whose blessed glow transcends the laws
Of time and change and mortal life and death.
Maa Ke Liye Shayari In English
Your love was like moonlight
turning harsh things to beauty,
so that little wry souls
reflecting each other obliquely
as in cracked mirrors . . .
beheld in your luminous spirit
their own reflection
transfigured as in a shining stream,
and loved you for what they are not.
You are less an image in my mind
than a luster
I see you in gleams
pale as star-light on a gray wall . . .
evanescent as the reflection of a white swan
shimmering in broken water.
Mom Shayari In English

If I were hanged on the highest hill,
Mother o’ mine, O mother o’ mine!
I know whose love would follow me still,
Mother o’ mine, O mother o’ mine!
If I were drowned in the deepest sea,
Mother o’ mine, O mother o’ mine!
I know whose tears would come down to me,
Mother o’ mine, O mother o’ mine!
If I were damned of body and soul,
I know whose prayers would make me whole,
Mother o’ mine, O mother o’ mine!
God made a wonderful mother,
A mother who never grows old;
He made her smile of the sunshine,
And He molded her heart of pure gold;
In her eyes He placed bright shining stars,
In her cheeks fair roses you see;
God made a wonderful mother,
And He gave that dear mother to me.
Maa Ke Liye Shayari
बच्चा था भूखा और आँखों में अश्क जरुर था,
उस फरिश्ते का करिश्मा भी एक फितूर था,
गोद में बसी माया ने उस भूख को भुला दिया,
माँ की लोरी के जादू ने उसे फिर से सुला दिया।
क्या सही है क्या गलत वो हमेशा मुझे समझाती है,
मैं खाना नहीं खाता तो वो भी कहां कुछ खाती है,
और अपने बच्चो के लिए कुछ पैसे बचा लूँ,
ये सोचकर #मां घर पैदल चली आती है।
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।
कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में,
हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले।
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,
मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ।
बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी सी माँ…
याद आती है चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ।
Maa Shayari

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
कोई दुआ असर नहीं करती,
जब तक वो हम पर नजर नहीं करती,
हम उसकी खबर रखे न रखे,
वो कभी हमें बेखबर नहीं करती।
यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां घर आँगन के कोने में,
जान हथेली पर रखनी पड़ती है “माँ” को “माँ” होने में।
जब जब कागज पर लिखा, मैने “माँ” का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।
माँ पर दो लाइन शायरी
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।
किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है।
कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है।
ऐ रात मुझे माँ की तरह गोद में ले ले आज,
दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है।
ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है।
Maa Shayari In Hindi
मेरी दुनिया में जो सुख और शौहरत है,
वो मेरी माँ की दुआओं की बदौलत है..।।
माँ को लिखने की कला मुझे आती ही नही,
ममता मेरे छोटे से पन्ने मे समाती ही नहीं…।।।
भारी बोझ पहाड सा कुछ हल्का हो जाए,
जब मेरी चिंता बढ़े और माँ सपने में आए..।।
तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं मां
महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नही मां..
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया..।।
Heart Touching Maa Shayari

मुझे सबके सामने अपना कहती है,
वही तो मां है जो मेरे लिए सब कुछ सहती है..।।
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं,
जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं..।।
खुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,
माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे
मेरी चाहत है कि मैं फिर से उस दौर में जाऊं,
माँ से लिपट कर फिर उनका नन्हा बच्चा बन जाऊं..।।
लाख ठुकराए जमाना मुझे गम नहीं,
मेरी मां तो कहती है मेरा लाडला किसी से कम नहीं.।।
Conclusion
Heart Touching Maa Shayari gives a vent, or rather an emotional release, to the great love we have for our mothers. All these meticulously written lines appeal to any person who has ever experienced a motherly love, a hug of protection and understanding.
They offer an opportunity to describe the feelings that may otherwise remain unmentioned and show the sacrifice and the delight of being a mother. Not only did we celebrate our mothers through these Shayari, but we were also encouraging other people to feel proud of the relationships that they have with their mothers.