Khubsurti Par Shayari 2025: Best Shayari That Touches Your Heart

The art of Khubsurti Par Shayari is a celebration of beauty in its myriad forms, capturing emotions that are often left unspoken. This expressive style of poetry can connect us to our innermost thoughts and feelings, making it a timeless treasure in literature. 

Readers will explore the depth of shayari that revolves around beauty and learn how it can enrich their understanding of aesthetics in everyday life. 

You can also read:

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन

आज भी वो काजल लगाती है

पगली है…

उसे पता नही मुझे तो

उसकी आंखें भी पसंद हैं…

💕तुम हकीकत नही हो हसरत हो,🌹🌹

जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो,🌹🌹

किस लिए देखती हो आइना,🌹🌹 तुम तो खुदा से भी

ज्यादा खूबसूरत हो। 💕

तुम्हारे पाँव कसम से

बहुत ही प्यारे हैं

ख़ुदा करे मेरे बच्चों की

इन में जन्नत हो।

Khubsurti Par Shayari

बेसब्र आंखों की तड़प

और भी बढ़ जाती है,

जब ये दिल तुम्हारे

दीदार की ज़िद करता है।।

बहुत कुछ लिखना चाहते हैं

तुम्हारे बारे में वो क्या हैं ना

तुम्हारे मामले में हम शब्दों से

गरीब हो जाते हैं..!!!

तेरा नाम लूँ जुबां से,

जैसे गुनगुनाता सवेरा,

तेरा होना ही है जीने की,

मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा

सुनो उस की तारीफ कुछ ऐसे है,

इक जहां हो जैसे उसकी मुठी मैं।

मैं उम्र भर नहीं दे सका

जिनका जवाब,

उनकी आंखें एक मुलाकात में

हम से वो सवालात कर गईं।

ये हुस्न भी, कितनी बुरी चीज है,

जिस ने दाली, बुरी निगाह दाली।

तारीफ शायरी

रात बड़ी मुश्किल से

सुलाया है मैंने खुद को,

अपनी आंखों को तेरे

ख्वाब का लालच देकर।

आँखों की चमक से ही तो, दिल की ख्वाब सजते हैं,

तेरी हर एक अदा में, मेरे अरमान पलते हैं

लाज़मी है चेहरे पर तिल होना

खुबसूरत चेहरे पर पहरेदारी भी जरूरी है

अपने महबूब को गजल में सवारूँ कैसे,

वो मेरे ख्याल से बढ़ कर खूबसूरत है।

धड़कन मेरी तुमसे है

आशिकी मेरी तुमसे है

बताएं तो कैसे बताएं तुमको

मेरी जिंदगी मेरी सांसे तुमसे है

हुस्न को चंद, जवानी को कंवल कहते हैं
उन की सूरत नज़र आये
तो हम ग़ज़ल कहते हैं

Tareef Shayari

Tareef Shayari

उसकी खूबसूरती की

तारीफ करने से डरते हैं,

कहीं समझ न ले वो इसे

हमारी खता,🥀🌺 इसलिए

इजहार-ए-मोहब्बत करने से डरते हैं।

यूं न निकला करो आप
अचानक रात को,
चांद बेचारा छुप जाएगा
बादलों में देखकर आपको।

हर बार इल्ज़ाम लगा देते हो

तुम हम पर मुहब्बत का,

कभी देखा है आईना कि

कितनी खूबसूरत हो तुम।

उनके हुस्न का आलम ना पुछिये,

बस तस्वीर हो गया हूं

तस्वीर देख कर।

Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line

जब तेरा ख्याल मेरा दामन चूमता है,

हर तरफ फ़िज़ाओं में सावन झूमता है।

तुमसे टकराए तो मालूम हुआ

हादसे खूबसूरत भी हुआ करते है।

ज़िक्र जब छिड़ गया क़यामत का,

बात पोहंची तेरी जवानी तक।

Tareef Shayari In Hindi

Tareef Shayari In Hindi

तुझे पलकों पर बिठाने

को जी चाहता है,

खूबसूरती की इंतेहा है तू,

तुझे जिंदगी बनाने को जी चाहता है।

इश्क की गहराईयों में…खूबसूरत क्या है

एक मैं हूँ, एक तुम हो

और जरुरत क्या है।

कौन कहता है कि आप चांद जैसे हो,

सच तो ये है कि चांद

खुद आपके जैसा है।

नजर लगती है हर खूबसूरत चीज को….

कोई काला धागा

बांध दे मेरे इश्क़ को…..🖤

जो मैं वक्त बन जाऊं

तू बन जाना लम्हा

मैं तुझ में गुजर जाऊं

तू मुझ में गुजर जाना

Tarif Shayari

सुनते हैं जो बहिश्त की

तारीफ सब दुरूस्त लेकिन,

खुदा करे वो तेरा जलवा-गाह हो।

तेरे हुस्न का दीवाना हर कोई होगा,

पर मेरे जैसा आशिक

कोई और न होगा।

उस जैसा कोई मासूम कहां होगा,

उस जैसा कोई हसीन भी कहां होगा

कुछ अपना मन है

कुछ मौसम रंगीन है,

तारीफ करू या चुप रहूं

जुर्म दोनो ही संगीन हैं।

तेरा नाम लूँ लबों से, जैसे कोई सच्ची दुआ

तेरे बिना ये दिल है अधूरा, जैसे बिन चाँद की रात

मैं फनाह हो गया

उसकी एक झलक देखकर,

ना जाने हर रोज़ आइने पर

क्या गुजराती होगी।

तारीफ शायरी

अपने आप को ही अपना आदर्श बनाएं,

और बिना रुके आगे बढ़ते चले जाएं।

तुम को देखा तो मोहब्बत भी समझ में आई,

वर्ना इस लफ्ज की

तारीफ़ सुना करते थे..

तेरा यूं सजना भी किसी

कयामत से कम नहीं,

तुझे देखूं तो जान जाये, ना देखूं तो दिल बेचैन रहे।

निगाह उठे आपकी तो सुबह

और झुके तो शाम हो जाए,

जो गर मुस्कुरा दो, तो

आज कत्लेआम हो जाए।

जीने के लिए जान जरूरी है

कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है

चाहे जितने भी गम को मेरी दुनिया

में तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरुरी है

इसी खूबसूरत से नाम ने ही

बरबाद कर रखा है वरना,

इश्क के पहले जख़्मी ही कौन था।

Tarif Ki Shayari

Tarif Ki Shayari

आप और आपकी हर

बात मेरे लिए खास है

यही शायद प्यार का पहला एहसास है

जो जीवनभर सीखने की इच्छा रखता है,

वही जीवन में आगे जाने

की क्षमता रखता है।

मेरा और उसका कुछ

ऐसा किस्सा है …..

मेरी छोटी सी दुनिया का

वह खूबसूरत हिस्सा है …..

धीरे से लबों पर उतरा ये सवाल..

वो ज्यादा खुबसूरत है या उसका ख्याल .. 🌺

बेहद खूबसूरत “गजल” हो तुम,

तुम्हे हर पल गुनगुनाता हूं मैं..

😊❤️

चांद के हुस्न पे हर

शख्स का हक है मंसूर,

मैं उसे कैसे कहूं, “रात को

निकला ना करे”।

Shayari On Beauty

हमें लिखनी है उन पर

एक पूरी किताब…..

उनकी तारीफे चंद लफ़्ज़ों में

हमसे बयां नहीं होंगी….!!!

तुम्हारी अदाओं का क्या कहना, जैसे चाँदनी रात हो,

तुम्हारी तारीफ में हर

दिल का अरमान हो।

क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार,

अल्फाज़ कम पड़ रहे हैं

तेरी मासूमियत देखकर।

यही चेहरा यही आंखें यही

नजाकत बस यही रंगत निकले,

तराशूं जब मैं कोई ख्वाब,

तो बस तेरी सूरत निकले।

तड़प रही है मेरी सांसे

तुझे महसूस करने को

खुशबू की तरह बिखर

जाओ तो कुछ बात बने

क्या हुस्न क्या जमाल है,

क्या रंग रूप है

वो भीड़ में भी जाए तो

तन्हा दिखाई दे.

जिंदगी किस्तों में जी कर क्या करेंगे साहब

रिश्ते में जी कर देखो इसका मजा ही कुछ अलग है

Conclusion

Khubsurti Par Shayari offers a rich tapestry of expressions that celebrate the beauty found in both nature and human emotions. These poetic verses not only capture the essence of physical beauty but also delve into the deeper, often intangible aspects of charm and allure. 

By exploring the world of Shayari, readers can appreciate how language transforms admiration into art. The depth of emotion conveyed through these couplets can inspire love, nostalgia, and even reflection on personal experiences. Embrace the beauty of Shayari and let it enrich your understanding of khubsurti in all its forms.

Leave a Comment