Mahakal Shayari

Best Mahakal Shayari 2025: Mahakal Ki Mahima Shayari

Mahakal shayari offers a unique blend of devotion and artistry, allowing followers of Lord Shiva to articulate their feelings in a deeply moving manner. These verses serve as a bridge connecting the material world with the spiritual realm, providing insights into the nature of existence. 

You can also read: Love quotes for her

Mahakal Shayari 

Mahakal Shayari 

कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोय।
जय श्री महाकाल

पहचान बताना हमारी आदत नही,
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है ये तो
महाकाल के भक्त है।
जय श्री महाकाल

भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर रहते है,
पर याद रखना जरुरत पड़ने पर
तांडव भी करना जानते है।

काल भी तुम महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
जय श्री महाकाल

चिंता नहीं है काल की,
बस कृपा बनी रहे महाकाल की।
जय श्री महाकाल

जख्म भी ठीक हो जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
एक दिन करना याद महाकाल को,
वो हर जगह नजर आएंगे।

जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हु में महाकाल की मस्ती में।
जय श्री महाकाल

दुनिया में अमीर रोता है गरीब रोता है,
मगर जो महाकाल की भक्ति करता हैं,
चैन की नींद सोता है।

जो भोले की भक्ति करेगा अपार आनंद पाएगा,
मोह माया का क्या है यह सब तो यही रह जाएगा।

हालात के साथ वो बदलते है,जो कमजोर होते है,
हम शिवभक्त है साहब पुरे के पुरे
हालात को ही बदल कर रख देते है।
जय महाकाल

Also read: Mahadev quotes in English

🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का

काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का !!

गरज उठे गगन सारा,

समंदर छोड़े अपना किनारा

हिल जाये जहान सारा,

जब गूंजे महाकाल का नारा !!

मृत्यु का भय उनको है,

जिनके कर्मो में दाग है

हम महाकाल के भक्त हैं,

हमारे खून में ही आग है !!

हम महाकाल के दिवाने हैं,

तान के सीना चलते हैं

ये महाकाल का जंगल है,

जहाँ शेर करते दंगल है !!

Mahakal Shayari 2 Line

माया को चाहने वाला बिखर जाता है

और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है !!

कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं

उनको क्या पता कि अपने बाबा महाकाल का लाडला हूँ मैं !!

महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया

मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया !!

मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद

पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद !!

अंदाज हमारे कुछ निराले हैं

क्योंकि हम महाकाल वाले हैं !!

जो सुकून नहीं पूरे संसार में

वह सुकून है मेरे महाकाल के दरबार में !!

Mahakal Shayari Hindi

Mahakal Shayari Hindi

मैं नही जानता सही और गलत क्या है,
अगर मेरे महाकाल मेरे साथ है तो सब सही होगा।

अघोर हूँ मैं अघोरी मेरा नाम महाकाल है,
आराध्य मेरे और श्मशान मेरा धाम।
जय महाकाल

मंगलकारी संकट हारी है तू,
पूरे ब्रह्मांड में अकेला सब पर भारी है तू।

जिंदगी जब महाकाल पर फिदा हो जाती है,
सारी मुश्किलें जीवन से जुदा हो जाती है।
जय श्री महाकाल

महादेव तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान है,
मेरी वरना मेरी कोई औकात नहीं।

यारो फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये महाकाल की मोहब्बत है जनाब,
पूछ के लिए की नहीं जाती।
जय महाकाल

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की
बादशाही शुरू होती है।

हम भोलेनाथ नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे,
हम तो भोलेबाबा के दिवाने है।

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।

जब तेरे कर्मो में सुधार होगा,
तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा।

मन उदास हो तो एक काम किया करो,
भीड़ से हटकर कर महादेव का नाम लिया करो।

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर भोलेनाथ तेरा ही दीवाना हूँ।

त्रिदेव शक्ति से ही चलता है यह संसार है
उनके क्रोध से ही डरता पूरा संसार है।

शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है,
हालात कैसे भी हो पर जुबां पर हमेशा
महाकाल का नाम रखते है।

Instagram Bio Mahakal Stylish

भांग से सजी हैं सूरत तेरी,

करू कैसे इसका गुणगान

जब हो जाएगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेंगे महाकाल !!

किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता

महाकाल ही मेरी मंजिल,

अब महाकाल ही मेरा रास्ता !!

जो समय की चाल है,

अपने भक्तों की ढाल है

पल में बदल दे सृष्टि को,

वो महाकाल है !!

यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती

ये महाकाल की मोहब्बत है,

पूछ के की नहीं जाती !!

Mahakal Quotes In Hindi

Mahakal Quotes In Hindi

जिन्दगी एक कुआं हैं, जाने कहा रुक जायेगा,
कर ले महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा।

गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा।

नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर,
तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम,
जो महाकाल का प्यार मिला।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।

मेने तेरा नाम लेके ही हर काम किया है,
मेरे महाकाल और लोग समझते है कि,
बंदा किस्मत वाला है।

कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महाकाल का दीवाना।

दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महाकाल,
फिर ये ‪दुनिया‬ उसे मिटा नही सकती।

मिलती है तेरी भक्ती महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद।
हर हर महादेव

महाकाल की भस्म के लिये दुनिया भुला देंगे,
तो सोचो श्रीराम के मंदिर के लिये
कितनो को सुला देंगे।
हर हर महादेव

झुक नहीं सकता अधर्म के आगे,
शौर्य का वही अखंड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रूह को
मैं वहीं महाकाल का दास हूँ,

महाकाल ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति है,
उनके भक्त कमजोर नहीं हो सकते।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने,
महाकाल उनका नाम है।
जय महाकाल

ना जाने किस भेष में आकर,
काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो
मुझको चुपके से दे जाता है।

महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
शक की ना गुंजाइश है।
रखना हमेशा चरणों में ही,
छोटी सी ये फरमाइश है।

करूँ क्यों फ़िक्र की,
मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल
मेरी रूह वहाँ मिलेगी।

कोई मुजसे मेरा सब कुछ छीन सकता है,
पर महाकाल की दीवानंगी,
मुजसे कोई नही छीन सकता।

मै सुल्तान नही हू,जो पिट पिट कर विनर बनु,
मै महाकाल का भक्त हू एक ही बार मे स्वाहा करू।
जय महाकाल

तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।
जय श्री महाकाल

Mahakal Shayari 2 Line

Mahakal Shayari 2 Line

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो जय श्री महाकाल बोले।

शुरुआत से समय के अंत तक,
एक महाकाल आप ही है जो साथ रहते है।

श्मशान का वो वासी हैं, मौत जिस की दासी हैं,
घर जिस का काशी हैं, आराध्य वो मेरे बम कैलाशी हैं।

धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी कोडी नही खजाने मे,
तीन लोक बसती मे बसा कर आप रहे बीराने मे।

रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी,
महादेव का नाम लेने से ही मेरी पहचान हो गयी।

मैं महाकाल की भक्ति में बाबरा हूं,
तभी तो मैं उनका सबसे ज्यादा लाडला हूं।

माथे का तिलक कभी मिटेगा नही जब तक जीवित हूँ,
तब तक महाकाल का नाम इस जुबान से हटेगा नही।

महाकाल शायरी 2 लाइन Attitude  

ना दौलत चाहिये ना शोहरत चाहिये
मेरी जिंदगी में सिर्फ महाकाल की कृपा चाहिये।

डर नही है मुझे किसी काल का क्योंकि,
मैं भगत हूँ महाकाल का।

कैसे कह दु की मेरी हर प्रार्थना बेअसर हो गई,
मै जब जब भी रोया, मेरे महाकाल को खबर हो गई।

ना आज मिले ना कल मिले,
शिव-शंभू तो हर लम्हें हर पल पल में मिले।

अस्त्र शास्त्र के ज्ञाता महादेव के हम लाडले हैं,
तभी तो हर हर शंभू बम बम भोले नाम गाते हैं।

तेरी माया तू ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने।

हम किसी से डरते नही है,
बस महाकाल पे मरते है।

हम महादेव के दीवाने है, तान के सिना चलते है,
ये महादेव का जंगल है, यहाँ शेर महाकाल के पलते है।

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।

Conclusion

Mahakal Shayari serves as a beautiful expression of devotion and admiration for Lord Shiva, resonating deeply with followers and enthusiasts alike. These poetic verses encapsulate the essence of spirituality and the profound connection devotees feel towards the divine. 

By sharing these line, individuals not only express their reverence but also inspire others to delve into the spiritual teachings of Lord Shiva. This art form enriches cultural traditions and provides a platform for personal reflection and emotional release. 

Similar Posts

Leave a Reply