Best Mausam Shayari 2025: Superb Collection
Mausam Shayari serves as a bridge between nature’s rhythms and human emotions, offering a poetic lens through which we can view the seasons with greater insight. As the weather shifts, so do our feelings, and this art form beautifully encapsulates those transitions.
In this article, we will examine the rich tradition of shayari, its impact on emotional well-being, and how it fosters a greater connection with the world around us.
You can also read: Khubsurti Par Shayari
Mausam Shayari
ये मौसम कहीं गुजर ना जाए,
तूझे जी भर के देख लू बरसात से पहले…!
ये मौसम बोहोत खूबसूरत है,
इसे हम दोनो की जरूरत है…!
ऐ मौसम मुझे वहा ले चल,
जहा उसके और मेरे बीच कोई दूरी ना रहे…!
मेरी ख्वाइश आज मुझसे पूछती है,
तेरी ख्वाइश क्या है…!
Weather Shayari In Hindi
चलने लगती हैं ये मौसम की भी सांसे,
जब कोई झोका तेरी पलकों की हवा का लहराए…!
जान ये मौसम तो कुछ लम्हों में बदल जाएगा,
वादा करो तुम नही बदलोगे…!
जब जब तु मेरे करीब आता था,
ये मौसम मेरे साथ साथ गुनगुना था…!
अपनी चाहत की फिर से शुरुवात होगी,
जब टूट के बरसेगा बदल और बरसात होगी…!
Mausam Ki Shayari
मौसम बाहर का आए तो दिल दुखता है,
काश वो समंझ पाते इस दूरी के एहसास को…!
ये मौसम उदासियो के बदल जाते,
अगर तुम मेरे साथ चल जाते…!
मुझे मौसम का नही,
तेरे बदल जाने का डर है…!
अजीब ही था वो सक्स,
बरसात की तरह आया,
और मौसम की तरह छा गया…!
Weather Shayari
ना भिगो इस तेज बरसात में,
मजाक अच्छा नहीं जानम मौसम के साथ में…!
इस बारिश में ऐसा काम कर जायेंगे,
अपना सबकुछ मौसम के नाम कर जायेंगे…!
तुम्हारा तो पता नही,
पर मेरा दिल तरसता है तुमसे मिलने के लिए…!
मेरी सादगी से इश्क कर पाओ तो बताना,
माना के मेरा चहरा इतना खास नही है…!
तेरे बारे में गलत सोच रखने वाले,
मुझे एक नजर नही भाते…!
Shayari Mausam
मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप निकल जाता है…!
मर तो जाना ही है एक दिन,
तुम आओ तो थोड़ा जी लेंगे हम…!
जब प्यार किसी से ज्यादा हो जाए,
तो दिल मछली महबूब पानी बन जाता है…!
खुले आसमान के नीचे,
तेज बारिश के साथ,
नया प्यार मिलेगा,
नए मौसम के साथ…!
काश वो आए और कहे,
हम मौसम की तरह दीवाने है तेरे…!
मौसम शायरी हिंदी
भीगना मुझे भी पसंद है,
अगर बारिश का कोई मौसम हो…!
भीगी भीगी बारिश का साज़ है,
ये मौसम नही मेरे दिल की आवाज है…!
अगर मौसम बहारों का हो,
तो हर चीज अच्छी लगती है…!
सावन की शुरुवात अलग होती है,
उस मौसम की बात अलग होती है…!
जब आसमान पर घाटा काली नजर आती है,
तो पेड़ो के पत्तो पर हरियाली नजर आती है…!
सुहाना मौसम शायरी
ये बारिश का मौसम जब जब आता है,
अपने साथ सुहाने पल भी लाता है
कोई अजीब सी ख्वाइश रो रही है,
मेरे जिस्म में बारिश रो रही है
दिल को किसी की फरमाइश नही हुई,
फिर उसके बाद ऐसी बारिश नही हुई
जो कभी बादल बनकर बरसा था,
उसी की ख्वाइश में दिल तरसा था…!
हर बारिश में तेरा इंतजार करू,
मैं तुझे हद से ज्यादा प्यार करू…!
Conclusion
Mausam Shayari serves as a beautiful reflection of the changing seasons and the emotions they evoke. These poetic expressions encapsulate the essence of nature’s transformations, allowing us to connect with our surroundings on a deeper level.
If it’s the blossoming of spring or the melancholy of winter, each season brings its own unique feelings that can be beautifully expressed through shayari.