Best Sad Shayari for Girl 2025: Emotions Unspoken
Sad Shayari for Girl is more than just poetic expressions; it is a mirror reflecting the emotional struggles many face in relationships. These verses encapsulate feelings of sorrow and longing, providing a unique way to connect with one’s innermost thoughts.
This article aims to highlight the relevance of Sad Shayari in today’s society, showing how these words can serve as both a source of healing and a form of self-expression.
You can also read: Alone Sad Shayari
Sad Shayari for Girl
These verses resonate with the essence of sorrow, allowing young women to articulate their pain in a way that mere words often fail to convey. Each line carries the weight of lost dreams and shattered hopes, weaving a tapestry of emotions that can provide solace in moments of despair.

बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का !
हुस्न खुदा ने दिया आशिक हम हो गए
तुम नसीब में किसी और के निकले तबाह हम हो गए !
बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का !!
हुस्न खुदा ने दिया आशिक हम हो गए
तुम नसीब में किसी और के निकले तबाह हम हो गए !!
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ !
हमारी गली तो बस एक बहाना था
असल में उसे दिल कहीं और लगाना था !!
अकेली होकर भी अकेली नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे !!
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !!
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे !!
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को !!

मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं
जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं !!
तुमपर भी यकीन है
और मौत पर भी एतबार है
देखते है पहले कौन मिलता है
हमे दोनो का इंतजार है !!
मुफ्त में नही सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर
बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है !!
न जाहिर हुई तुमसे न बयां हुई हमसे
बस सुलझी हुई मोहब्बत आँखों में ही उलझी रही !!
तू भी आईने की तरह बेवफा निकला
जो भी सामने आया बस उसी का हो गया !!
ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है !!
कुछ कर गुजरने की चाहत में कहा कहा से गुजरी
अकेली ही नजर आई में जहां जहां से गुजरी !!
हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो !!
Sad Shayari for Girl in Hindi

आज टूटा एक तारा देखा बिल्कुल मेरे जैसा था
चाँद को कोई फ़र्क नहीं पड़ा बिल्कुल तेरे जैसा था !!
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते !!
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !!
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ !!
जब से गये हो तुम इन आँखों में बस रात ही रात है
तेरे बिना हर खुशी अधूरी हर ख्वाब में बस तेरी बात है !!
तुम क्या जानो अपने आप से कितनी मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ !!
चलो खेलें वही बाजी जो पुराना खेल है तेरा
तू फिर से बेवफाई करना मैं फिर आँसू बहौंगी !!
राह देखु गी तेरी चाहे ज़माने लग जाए
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए !!
Sad Shayari Dp for Girls

आंसू छुपा राही हूँ तुमसे दर्द बताना नहीं आता
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें दर्द छुपाना नहीं आता !!
मिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला
अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता !!
कभी मुझ को साथ लेकर कभी मेरे साथ चल कर
वो बदल गया अचानक मेरी जिंदगी बदल कर !!
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी !!
रब किसी को किसी पर फ़िदा ना करे
करे तो फिर जिंदगी भर उसे जुदा ना करे !!
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया !!
मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफ़ा का कसूर
जो दिल के करीब लाया वही बेवफा निकला !!
वो करीब तो बहुत है मगर कुछ दूरियों के साथ
हम दोनों जी तो रहे है मगर मजबूरियों के साथ !!
Sad Shayari Image for Girl

जिनको सोच कर अकेले में मुस्कुराया करती थी
अब उन्हीं को सोच कर अकेले में रोया करती हूं !!
मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा !!
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना !!
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहे हैं
बिन तेरे हम भी कुछ अधूरे से रहे हैं !!
इस तरह मिला वो मुझे सालो के बाद
जैसे हकीकत मिली हो ख्यालों के बाद !!
थक के बैठ जाऊं तो गले से लगा लेना ए जिंदगी
अब किसी से उम्मीद नही रही हमें इस फरेबी जमाने में !!
Sad Shayari Hindi for Girl
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ऐ-दिल
मै तुझे भी रुला दूँ तेरे सितम सूना सूना कर !!
हर रात जान बूझकर रखती हूँ दरवाज़ा खुला
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले !
मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले
लाश कहाँ रोती है रोते हैं जलाने वाले !
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं !!
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ऐ-दिल
मै तुझे भी रुला दूँ तेरे सितम सूना सूना कर !!
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार
दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है !!
Sad Shayari for Girl in English
Aise Maahol Mein Dava Kya Hai Dua Kya Hai
Jahaan Kaatil Hee Poochhe Ke Hua Kya Hai.
Jaane Woh Kaise Muqaddar Ki Kitab Likh Deta Hai
Saans Ginati Kee or Khwahishe Be Hisaab Likh Deta Hai.
Kabhi to Hogi Unhe Kadar Meri Mohabbat Ki
Abhi to Bahut Hain Unke Paas Dil Lagane Wale.
Roye Kuch Is Tarah Se Mere Jism Se Lag Ke Wo
Aisa Laga Ki Jaise Kabhi Bewafa Na the Wo.
Apna Bana Kar Phir Kuch Din Mein Begana Bana Diya
Bhar Gaya Dil Humse Toh Majboori Ka Bahana Bana Diya
Conclusion
The beauty of sad Shayari for girls lies in its ability to articulate feelings of sadness and heartache in a relatable manner. These poetic expressions provide comfort and understanding during difficult times, allowing individuals to process their emotions more effectively.
Each verse acts as a reminder that pain is a universal experience, fostering a sense of community among those who read and share these sentiments. By exploring this genre of poetry, one can find healing and perhaps inspire others to express their feelings through words.