Shayari On Life is a bitter-sweet reminder of the splendour and intricacy that is human emotions, and it very often conveys what words fail to do. This poetry has inspired and brought thinking to many people and given them the meaning behind the passing and living moments.
You can also read: Attitude Shayari In Hindi
Life Shayari in Hindi
These poetic expressions often reflect the bittersweet nature of life, showcasing moments of joy, sorrow, love, and loss. Each Shayari serves as a mirror to our feelings, allowing us to connect with the shared struggles and triumphs of existence.

में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है !!
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर !!
यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं !!
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही !!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर
जब चलना ही है अपने पैरो पर !!
आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं !!
2 Line Shayari, Life
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा !!
इतनी सी जिंदगी है पर ख्वाब बहुत है
जुर्म का तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है !!
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती !!
क्यों ना बे फिक्र होके सोया जाए
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए !!
लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं !!
बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम !
लाइफ शायरी हिंदी
हासिल-ए-जिंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं !!
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं !!
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में !!
अब समझ लेता हूं मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है जिंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा !!
कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए
ऐ ज़िन्दगी मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे !!
सता ले ए-जिंदगी जितना सताना है
मुझे कौन सा इस दुनिया में दोबारा आना है !!
Life Best शायरी

दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए !!
कुछ और कश लगा ले ऐ जिंदगी
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते !!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए !!
उम्र छोटी है तो क्या ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं बगल में खंजर भी देखा है !!
क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है ज़िम्मेदारी के बाजार में !!
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है !!
Life Shayari
जिसको जो कहना है कहने दो
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो !!
यह जिंदगी छोटी सी है इसे हंसकर जिओ
क्योंकि लौटकर यादें आती है वक्त नही !!
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का !!
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना !!
ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो !!
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं !!
Shayari On Life
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए !!
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश !!
जिंदगी में कुछ ना पा संकु तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !!
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से !!
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है !!
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो !!
2 Line Emotional Shayari in Hindi on Life
फुरसत अगर मिले तो मुझे पढ़ना जरूर
नाकाम ज़िंदगी की मुकम्मल किताब हूं मैं !!
याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए !!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ !!
हजारों खुशियां कम है एक गम भुलाने के लिए
एक गम ही काफी है जिंदगी भर रुलाने के लिए !!
जो तेरी चाह में गुजरी वही जिंदगी थी बस
उसके बाद तो बस जिंदगी ने गुजारा है मुझे !!
थका हुआ हु थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है !!
Single Life Shayari in Hindi

सफ़र कल भी जारी था सफर आज भी जारी है
कल अपनो के साथ था आज अकेले जारी है !!
छोटी सी उमर मैं बड़े तजरूबे करवा दिए
सिंगल लाइफ ने हमे बड़े हुनर सीखा दिए !!
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है !!
छोटी सी है ज़िंदगी खुश हो कर जीते है
अपनी ही दुनिया में मस्त रहकर जीते है !!
आज कल के रिश्ते कहा इतने सच्चे हैं
इसीलिए हम सिंगल ही अच्छे हैं !!
खुद की खुशी की चाबी अब अपने पास है
सिंगल लाइफ का ये जादू अब खास है !!
Life Shayari in English Hindi
Nahi Mangta Aye Khuda Ke Zindagi Sau Saal Ki De
De Bhale Chand Lamho Ki Magar Kamal Ki De.
Kuch to Aarzoo Rakh Thoda Hosla Rakh
Zindagi Jeene Ka Apna Tareeqa Rakh.
Chalo Bikharne Dete Hai Zindagi Ko Ab
Sambhalne Ke Bhi to Ek Had Hoti Hai.
Roz Dil Mein Hasaraton Ko Jalta Dekh Kar
Thak Chuka Hoon Zindagi Ka Ye Ravaiya Dekh Kar.
Zindagi Kehte Hain Jis Ko Chaar Din Ki Baat Hai
Bas Hamesha Rehne Wali Ik Khuda Ki Zaat Hai.
Zindagi Zabardast Hai Is se Bepanah Pyar Karo
Har Dukh Ke Baad Sukh Ka Intezaar Karo.
Conclusion
Shayari on life provides a different insight into life problems and achievements that we face in our everyday lives. It gives people the chance to express their ideas and emotions in a heartfelt and expressive way, and it is an effective means of expression.
In many aspects, when we examine different themes in these verses, we discover a lot of wisdom that can save us in hard times and help us rejoice when we win. Reading Shayari not only gives us more insight into life but also helps us to meet people who share our feelings.