Smile Shayari in Hindi

Best Smile Shayari in Hindi 2025: मुस्कान पर शायरी

Smile Shayari in Hindi is a poetic treat of poetry and emotion, and in the form of a simple smile, it becomes emotion and a poem in itself. We are going to discuss multiple Smile Shayari works that bring joy and inspiration, and offer you soulful words that can be presented to your dear ones or meditated on yourself.

You can also read: Dosti Shayari

Alone Sad Shayari

Smile Shayari 2 Line

Smile Shayari 2 Line

म्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं।

हर कोई चाहता है मुस्कराहटे सजाएँ
सजाएँ बिलकुल बस किसी और के चेहरे से न चुराएँ।

ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे।

हर दिन सुबह उठकर मुस्कुराना
सूरज को भी अपनी मुस्कान दिखाना।

गिर कर उठना सीखना है तुम्हें
मुस्कुरा कर नसीब लिखना है तुम्हें।

मुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है
इसे जो लगा ले वह सबसे सुंदर होता है।

बहुत लोग अपने चेहरे में स्माइल रखते है
वो गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं!

ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहिये
दिल मिले न मैले हाथ मिलाते रहिये।

जरा मुस्कुराकर तो देखो साहब
दुनिया हँसती हुई नजर ना आये तो कहना।

फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल
की कमी नहीं होनी चाहिए।

Also read:Sad Shayari In English 

Smile Shayari

Smile Shayari

एक “Fake Smile” भीड़ को बेवकूफ बना सकती है
लेकिन यह “दर्द” को कम नहीं कर करती है

आप पाएंगे कि जीवन अभी भी सार्थक है
अगर आप सिर्फ मुस्कुराते हैं।

राज उनके भी बहुत गहरे होते हैं
अक्सर हंसते हुए जिनके चेहरे होते हैं !!

लाइफ में ऐसा भी समय आता है जब खुश दिखना
खुश होने से भी ज्यादा जरूरी हो बन जाता है !!

अपने गम को छुपाने के लिए
लोगों के सामने मुस्कुराना भी जरूरी होता है !!

Muskurahat Shayari

Muskurahat Shayari

दिन में तो सबको मेरी “मुस्कान” दिखती हैं
रात में मेरे चेहरे से “आँसू” निकलते हैं

अंदर की शांति के लिए मुस्कान बहुत जरूरी है
चाहे यह फेक स्माइल क्यों ही ना हो !!

ऐसा नहीं है कि जिंदगी ने हमेशा गम ही दिए हैं
पर क्या है ना हँसने के मौके ज़रा कम ही दिए हैं !

दिलों में बैर रखतें हों और रखतें चेहरों पर झूठी मुस्कान
वाह! ख़ुदा तूने भी बनाए क्या इंसान !

मेरे होठों पे मुस्कुराहट है
गरचे सीने में दाहा रखा हुआ !

मुस्कुराहट शायरी दो लाइन

मुस्कुराहट शायरी दो लाइन

गिर कर उठना सीखना है तुम्हें
मुस्कुरा कर नसीब लिखना है तुम्हें।

मुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है
इसे जो लगा ले वह सबसे सुंदर होता है।

जनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की
पर हमने एक वजह चुनी है उसमे मुस्कुराने की।

मुस्कुराहट दिल से निकलती है
दिमाग से तो पूरी दुनिया वैसे ही परेशान है I

फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल
की कमी नहीं होनी चाहिए !

तू हंसे तो जिंदगी भी खुल कर मुस्कुराए
तेरी मासूमियत पर दिल फिदा हो जाए।

खवाहिशें पूरी हो या हो अधूरी
फेस पे मुश्कुराहट रखना है बेहद जरुरी..!!

मुस्कुराहट का हुनर भी लाजवाब है उनका
एक बार हंसते हैं तो कयामत आ जाती है..!!

मुस्कुराहट बयां करती है हाल ए दिल का
जिससे हर रिश्ता अनमोल बन जाता है।

होठों पर खामोशी दुआओं में तुझे याद रखूंगा
तू लौट कर आए ना आए चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखूंगा..!!

चेहरे की मुस्कुराहट शायरी

चेहरे की मुस्कुराहट शायरी

लफ्ज कम पड़ जाएंगे तेरी मुस्कान के लिए
हम भी आतुर है फिर से तुझे देखने के लिए !!

तेरी मुस्कराहट ही है तेरा गहना
इस गहने ने हमेशा है संग तेरे रहना !!

मुस्कुराने की वजह होनी चाहिए
हर दिल मे मुस्कान होना चाहिए

गम आए तो उसे मुस्कान से छुपा देना
रोज यूं ही बेवहज मुस्कुरा देना !!

मेरे लिए खुशी का मतलब तुम
और तुम्हारा मुस्कुराना..!!

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।

जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की।
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।

मुस्कुराना उनकी अदा है
और उनकी इस अदा पर हम फिदा है..!!

मुस्कुराना हमेशा आदत रहे तुम्हारी
ए मेरी जान ऐसी खुदा से अर्जी है हमारी।

फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए
खुशी हो या गम चेहरे पर हंसी भरपूर होनी चाहिए।

Smile Shayari In Hindi

Best Smile Shayari In Hindi

तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं !

सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की !!

तेरी मुस्कान को देखने का सुरूर ऐसा चढ़ा
पूरे दिन देखते रहे फिर भी समय कम पड़ा !!

तुम्हारी सुंदरता और भी बढ़ जाती है
जब तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !!

कितनी दिलकश है हंसी तेरी, यह कह रहा है दिल मेरा
मन करता है इसे देखने के लिए, डाल लूं तेरे घर पर डेरा !!

होठों पर खामोशी दुआओं में तुझे याद रखूंगा
तू लौट कर आए ना आए चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखूंगा !!

न दिल की चली न आँखों की
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए !!

जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में
जो तू हंसती है ये कम्बखत मेरे होंठो पे आ बैठती है !

ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे !

तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है !

Smile Shayari in English

I Smile Because I Have
No Idea What’s Going On.

Keep Smiling, It Makes People
Wonder What You’ve Been Up To.

Smile and Forgive Because
It Is the Only Way to Live.

A Smile Is the Key That Can Fit
The Lock of Anybody’s Heart.

A Smile Is for Everyone.
Not Just Who You Give It To.

A Smiling Face Is a Beautiful Face.
A Smiling Heart Is a Happy Heart.

Smile and Forgive Because
It Is the Only Way to Live.

Share Your Smile with the World.
It’s a Symbol of Friendship and Peace.

You Walk Through Life Much
Easier with a Smile on Your Face.

Keep Smiling and One Day Life
Will Get Tired of Upsetting You.

Conclusion

Smile Shayari in Hindi is a wonderful mix of words and expression that goes beyond the language. They also capture excitement, laughter, expressions of love and care and as such they are good as an element of cultural expression. 

When we share such Shayaris, we not only bring positivity to people but also can become closer to other humans. These verses are very beautiful because they cue smiles and relationship building.

Similar Posts

Leave a Reply