Best Yaad Shayari 2025: Heartfelt Words of Remembrance
Yaad Shayari captures the essence of nostalgia and longing in a few carefully crafted words, resonating deeply with anyone who has experienced the bittersweet pangs of memory. This poetic form serves as a bridge between emotions and expression, allowing individuals to articulate feelings that often remain unspoken.
In this article, we will explore the significance of Yaad Shayari, its cultural roots, and how it can serve as a therapeutic outlet for those grappling with memories of love and loss.
You can also read: Intezaar Shayari
Yaad Shayari
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं !
तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नहीं हमने,
तुम चले गए तो क्या,
यादों को मिटाया नहीं हमने !
ए खुदा उन के हर लम्हे की,
हिफाजत करना,
मासूम सा चहेरा उदास हो अच्छा नहीं लगता !
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं !
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया !
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है !
तेरी याद शायरी
जमाने में एक हुनर ये भी रखना,
अपने आसुओं को छुपाये रखना क्योंकि
जब किसी की याद आती है तो,
नमी गालों पे छा जाती है !
इस प्यार का भी अजीब सा फसाना है,
अगर हो जाए तो बातें लंबी,
अगर प्यार टूट जाए तो यादें लंबी !
आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं !
तुम सिर्फ मेरी खुशियां ही नहीं हो,
मेरा नसीब भी हो मैं जितना तुमसे दूर हूँ
तुम उतना ही मेरे करीब भी हो !
वो गलियाँ वो चौबारा अब वो राहें याद आती हैं,
सोये थे जिन बाहों में हमें वो बाहें याद आती हैं !
खूबसूरत यादें शायरी
हर वक्त तुम्हारी याद आती है,
गुजरे हुआ वक्त याद दिलाती है,
चल देते हैं ऐ कदम मेरे,
सुनता है ऐ दिल जब नाम तेरा !
कैसे बदल लूँ ये आदत मैं अपनी,
कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है !
तनहाई में इतना क्यों याद आती हो,
थोड़ा मुझे चैन से भी सो लेने दिया करो
यादों की कीमत वो क्या जाने
जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं।
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है
सुबह शाम तुझे याद करते है
हम और क्या बताएं कि तुमसे
कितना प्यार करते हैं!
Yaad Shayari In Hindi
जिसे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम !
अजीब है ये दिल न तुझे भूलता है,
और न तुझे याद करना चाहता है !
क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते ही क्यूँ हो !
दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है !
हमसे दूर जाओगे कैसे,
दिल से हमें भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
भला साँसों को रोक पाओगे कैसे !
कुछ पुरानी यादें शायरी
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों,
का कारोबार मुनाफा कम ही सही,
मगर गुजारा हो ही जाता है !
यादों से दिल भरता नहीं दिल से यादें निकलती नहीं,
यह कैसी कशमकश है आपको याद किये बिना,
दिल को चैन मिलता नहीं !
दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल जब भी पुकारे हमें बुला लीजिये,
हम ज्यादा दूर नहीं आपसे,
बस अपनी आँखों को पलकों से मिला लीजिये !
सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !
हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है !
हम तुम्हे याद करेंगे तुम हमे याद करना,
देखते है हिचकियां किसे आती है !
Conclusion
Yaad Shayari highlights the profound impact that memories can have on our lives and relationships. This poetic expression serves as a reminder that even in our moments of sorrow or nostalgia, there is beauty to be found in reflection.
By embracing the art of shayari, individuals can not only articulate their innermost thoughts but also connect with others who share similar experiences.