Dard Bhari Shayari

Best Dard Bhari Shayari 2025: Beautiful Collection

The power of Dard Bhari Shayari lies in its raw honesty, serving as a mirror to our deepest sorrows and unspoken thoughts. As we embrace the complexities of life in 2025, the need for these heart-wrenching verses is more relevant than ever. 

This article showcases the finest collection of shayari, designed to evoke empathy and understanding in a world filled with fleeting moments.

You can also read: Heart Touching Emotional Shayari

Dard Bhari Shayari

कोई प्यार कोई परवाह नहीं

हम तो बस टाइम पास के लिए तुम्हे मिले थे..!!

जो अपना होता है वह चेहरे पर आने वाली

हंसी से जान लेता है इंसान सच में

हंस रहा है या एक्टिंग कर रहा है

प्यार करके गलती कर दी गालिब

प्यार के शब्द से भी अब डर लगता है..!!

अच्छा होता हम मिले न होते कभी

ना हम मिलते ना प्यार होता

और न ही आज ये नोबट आती..!!

Zindagi Dard Bhari Shayari

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी,

हुई हर एक निशानी।

अब चाहे वो दिल का दर्द हो या,

आँखों का पानी।

ना मेरा दिल बुरा था,

ना उसमे कोई बुराई थी।

बस नसीब का खेल है,

क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।

प्यार था तो जताया क्यों नही

हमसे गलती हुई तो हमे बताया क्यों नही..!!

ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के,

आज तक कोई फूल ना खिल सका।

बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर,

फिर कभी तेरा पता ना मिल सका।

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

एक ऐसा प्रेमी बनो जो साबित कर सके

की सभी प्रेमी एक जैसे नहीं होते..!!

एक ऐसा प्रेमी बनो जो साबित कर सके

की सभी प्रेमी एक जैसे नहीं होते..!!

उन लोगों का क्या हुआ होगा,

जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा।

किनारे पर खड़े लोग क्या जाने,

डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी,
मोहब्बत, मगर जिससे हुई,,
हम उसके काबिल न थे।

अपना बनाकर फिर कुछ दिन में,

बेगाना बना दिया।

भर गया दिल हमसे तो मजबूरी,

का बहाना बना दिया।

Dard Bhari Shayari Hindi

प्यार सभी को जीना सिखा देता है,

वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है।

प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,

ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।

जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,

टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी।

सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,

मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।

कुछ गीले शिकवे हो तो दूर कर लेने चाहिए,

खामोशियां अच्छी नहीं होती रिश्तों के बीच।

दर्द दिया तूने इतना की रूह भी कांप गयी

अब तो तेरे नाम से भी डर लगने लगता है..!!

समझौता करके रिश्ते बचा लो

इससे पहले की रिश्तो की डोर

पूरी तरह से टूट जाए..!!

Rishte Zindagi Dard Bhari Shayari

एक तो उसकी मोहब्बत झूठी है

ऊपर से मुझसे रूठी है..!!

अच्छा होता तू मिलती ना जिंदगी के सफर में

नही खोता मुश्कुराता हुआ चेहरा इस डगर में..!!

मोहब्बत थी तो अब बदल क्यों गए

सीधा कहो ना कोई और तुम्हे मिल गए..!!

अगर मैं लिखूं तो पूरी किताब लिख दूँ,

तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दूँ।

डरता हूँ कहीं तू बदनाम ना हो जाए,

वरना तेरे हर दर्द की कहानी में मेरा हर ख्वाब लिख दूँ।

कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए,

जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए।

एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,

जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।

Conclusion

The 2025 collection of Dard Bhari Shayari serves as an exquisite reflection of love, loss, and longing. Each piece captures the essence of human emotion, inviting readers to immerse themselves in the lyrical beauty of pain and healing. 

By engaging with these verses, you can find not only empathy but also a way to express your own sentiments. 

Similar Posts

Leave a Reply