Heart Touching Emotional Shayari

Heart Touching Emotional Shayari 2025: Best Verses

Heart Touching Emotional Shayari can evoke feelings that words often fail to express. In a world that moves so fast, finding verses that resonate on a deeper level helps in connecting with our emotions. 

This collection for 2025 brings together the best shayari, capturing the essence of love, heartbreak, and vulnerability. 

You can also read: Emotional Ignore Shayari In Hindi

Emotional Shayari

अब तो दुआओं में भी असर बाकी न रहा

हर राह से गुजरे है कोई डगर बाकी न रहा

मेरे आशियाने से होकर लौट गयी है रहमत

मेरे सिवा बस्ती में कोई और घर बाकी न रहा।

वो लौट आयी है मनाने को

शायद आजमा चुकी है जमाने को।

इस टूटे हुए दिल को कबतक सभालता मै

था शीशा कोई टूट के बिखर गया अबतो

मेरी भी चाहत का असर तो देखिये लोगों

मै तन्हा रह गया और अब कोई निखर गया अबतो।

अपनी हसरत भी कमाल की है

चाहती भी चाहत से ज्यादा किसी को

दिल में नफरत भी कमाल की है

मांगती है मोहब्बत कयामत से ज्यादा ।

Emotional Shayari In Hindi

दिल भी टूट जाने से बिखर जाता है

हाथ रख दो फिर से सवंर जाता है

आईने से अपनी सूरत छुपा के आया हूँ

देखते ही खुद ये चेहरा उतर जाता है ।

मेरी भावनाएँ शब्दों के लिए बहुत शोर हैं
और दुनिया के लिए बहुत शांत हैं।

अपनी भावनाओं को जोर-शोर से

व्यक्त करने की तुलना में उन्हें

शांत रहकर बताना आसान है

हम दिल की बात घर से निकल पड़े थे

चाहत के इस डगर में बस कांटे ही पड़े थे

रोकते रहे क़दमों को मेरे निशा भी मिटाते रहे

हमारे और भी दुश्मन थे जो पहले से खड़े थे ।

Heart Touching Emotional Shayari

दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर

जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है

मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,

मगर आस सी रहती है कि तुम याद करोगे।

दो मुलाक़ात क्या हुई हमारी तुम्हारी

निगरानी मे सारा शहर लग गया।

इक दर्द के आलम में मुस्कराने चला था

अपने जख्मो पर मरहम लगाने चला था

जिसने दिए थे हमें जख्म जिंदगी के लिए

उनको ही दाग दिल का दिखाने चला था ।।

Life, Emotional Shayari

किसी से उम्मीद भी इतना

मत रखो इस जामने में

वरना दिल टूट ही जायगा

बहुत तकलीफ होगा मुस्कराने में।

कितनी बार कोशिस की है मुस्कुराने की

आँखों के छलकते दर्द को छुपाने की

किसी ने भी सुनने की जहमत की ही नहीं

हर कोशिस बेकार गयी हाले दिल सुनाने की।।

मै मुशाफिर हूँ कोई ठिकाना न रहा

बसर करता हूँ दूर किसी बिराने में

मै महफ़िल की ख्वाहिस में था कभी

अब चाहत ही न रही इस दीवाने में ।

टूट के डाली से गिरा हुआ कोई फूल हूँ मै

उनके महफ़िल में जैसे कि वेफजूल हूँ मै

यूं बचके गुजर जाते हैं इन रास्तों से वो

अब तो बिखरी हुई सड़कों की धुल हूँ मै ।।

Love Emotional Shayari

हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब

देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज।

जायका अलग है हमारे लफ़्जो का

कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता।

तेरे साथ गम भी अपना लगता है,

तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है।

जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो
मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।

हम भी चले थे उस सफर पे

जहाँ दूर तक मजिल न थी

हम टूट न जाते रास्तो से अगर

तो मिल ही जाती मुश्किल न थी।

Conclusion

Heart Touching Emotional Shayari serves as a powerful medium to express our deepest feelings and sentiments. If it’s love, loss, or longing, these poetic verses resonate with the myriad emotions that define our human experience. 

They not only help in conveying what often remains unsaid, but also bring comfort during difficult times. Sharing shayari can foster connections and create a sense of understanding among people.

Similar Posts

Leave a Reply